तालझारी में पत्थर से कुचलकर आदिवासी युवक की हत्या

तालझारी में पत्थर से कुचलकर आदिवासी युवक की हत्या साहिबगंज के मदनशाही का रहनेवाला था बच्चन मुंडा प्रतिनिधि, तालझारी/साहिबगंज'

By SUNIL THAKUR | November 28, 2025 6:24 PM

साहिबगंज के मदनशाही का रहनेवाला था बच्चन मुंडा

प्रतिनिधि, तालझारी/साहिबगंज

तालझारी थाना क्षेत्र के बोहा सतपुलवा के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा मदनशाही स्थित बैंक के समीप रहने वाले धनसर मुंडा के 30 वर्षीय पुत्र बच्चन मुंडा के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गयी है. सिर पर गंभीर चोटों के कई निशान मिले हैं. इससे पहले ग्रामीणों ने सतपुलवा के पास शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की. घटनास्थल से शराब की बोतल और प्लास्टिक ग्लास भी बरामद किये गये हैं, जिससे आशंका है कि शराब पीने के दौरान या उसके बाद विवाद हुआ होगा. ग्रामीणों ने बताया कि रात में कोई आवाज नहीं सुनी गयी, जिससे अनुमान है कि वारदात देर रात सुनसान स्थान पर की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है और पुलिस तकनीकी व मानवीय दोनों आधारों पर जांच कर रही है. कई संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी है.

एसडीपीओ मौके पर पहुंचे, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने मौके का विस्तृत निरीक्षण किया और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश दिया कि जांच में किसी भी कोण को नजरअंदाज नहीं किया जाये. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है, लेकिन पुलिस ने भरोसा दिया है कि आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे.

कोट

यह जघन्य अपराध है. अभियुक्त बहुत जल्द कानून की गिरफ्त में होंगे. परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जायेगा. आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे.

– विमलेश त्रिपाठी, एसडीपीओ, राजमहल फोटो नं 28 एसबीजी 4 हैकैप्सन – घटना स्थल पर मामले की जांच करती पुलिस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है