profilePicture

राजमहल-उधवा सड़क किनारे जल निकासी की व्यवस्था जल्द करें

एनएचआइ व एसडीओ के साथ जलजमाव की समस्या का जायजा विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने लिया, कहा

By ABDHESH SINGH | June 8, 2025 8:12 PM
an image

राजमहल/उधवा. राजमहल फुलवरिया चौक से उधवा चौक के बीच एनएचआइ सड़क किनारे हो रहे जलजमाव की समस्या का एनएचआइ के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, सीओ जयंत तिवारी के साथ राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने जायजा लिया. ज्ञात हो कि बारिश की वजह से उधवा चौक के आसपास पानी जमा हो गया और कई घरों में पानी प्रवेश कर गया था. निरीक्षण के क्रम में विधायक ने जल निकासी की स्थायी समाधान करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं मौके पर अभियंताओं की टीम ने जल निकासी की व्यवस्था पर तकनीकी सुझाव दिया. विधायक ने कहा आम जनजीवन प्रभावित नहीं हो इसका ध्यान रखें. वहीं विद्युतीकरण की समस्या के त्वरित समाधान का करने को कहा. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version