सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भव्य सप्त शक्ति संगम का आयोजन

मातृ शक्ति को संस्कार, संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

By ABDHESH SINGH | December 22, 2025 8:32 PM

तालझारी

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लालमाटी में सोमवार को भव्य सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ लालमाटी पंचायत की मुखिया बबीता देवी, मुख्य वक्ता हेमा कुमारी, किरण देवी एवं सुनीता देवी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया. इसके पश्चात सामूहिक वंदना हुई, जिससे कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर वर्तमान में भारतीय सेना में सेवा दे रहे जवानों की माताओं को शॉल, पुस्तक एवं विद्यालय का कैलेंडर प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं विद्यालय की सेविका उर्मिला देवी को भी शॉल, पुस्तक एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया. मुख्य वक्ता हेमा कुमारी ने उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना आवश्यक है. द्वितीय वक्ता किरण देवी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही एक सुंदर एवं संस्कारयुक्त समाज का निर्माण संभव है. बेटियों में अच्छे संस्कार विकसित हों, इसके लिए उनकी दिनचर्या पर ध्यान देना आवश्यक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मुखिया बबीता देवी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेना सभी नारी शक्तियों के लिए सौभाग्य की बात है. ऐसे आयोजन महिलाओं को अपनी शक्ति, भूमिका एवं जिम्मेदारियों का बोध कराते हैं. कार्यक्रम के दौरान माताओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये. अंत में उपस्थित सभी मातृ शक्तियों को विद्यालय की ओर से दुर्गा चालीसा एवं विद्यालय का कैलेंडर भेंट स्वरूप प्रदान किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की दीदीजी आकांक्षा भारती ने किया. अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना वर्षा कुमारी द्वारा प्रस्तुत की गयी, जबकि अतिथि सम्मान का दायित्व विद्यालय की वरिष्ठ दीदीजी अनीता सिंह ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है