साहिबगंज में सुहागिनों ने मनाया तीज पर्व, मंदिर में सुनी कथा

साहिबगंज में सुहागिनों ने मनाया तीज पर्व, मंदिर में सुनी कथा

By SUNIL THAKUR | August 26, 2025 5:50 PM

संवाददाता, साहिबगंज. सुहागिनों ने मंगलवार को तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. शहर के चौक बाजार, गंगा तट, पुलिस लाइन, गुल्ली भट्ठा, पुरानी साहिबगंज, जैप 9 सहित कई शिव मंदिर परिसर में तीज पर्व की कथा सुनकर व्रत रखा. पुलिस लाइन के शिव मंदिर में हरतालिका तीज के उपलक्ष में गौरी, गणेश, भोलेनाथ की पूजा करते हुए तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं को मंदिर के पुरोहित पंकज कुमार पांडे द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ कथा सुनाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करवाई गई. पूजा-अर्चना करती हुई व्रती महिलाओं ने बताया कि हरतालिका तीज पर सुहागिनें सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस पर्व में महिलाएं निर्जला उपवास करती हैं और सूर्यास्त से पहले भगवान शिव की कथा सुनती हैं. सुबह होने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं. वहीं सुबह शिव मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है