डॉ. रामजन्म मिश्र को भोजपुरी सेवा में माधव सिंह पुरस्कार
अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां अधिवेशन सारण में आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ. रामजन्म मिश्र, कुलाधिपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ को भोजपुरी सेवा के लिए माधव सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. महामाया प्रसाद विनोद और महामंत्री प्रोफेसर जयकांत सिंह जय ने दिया। अध्यक्ष ने डॉ. मिश्र की रचनाओं और संपादित पत्रिका "माई भोजपुरी " की प्रशंसा की। डॉ. मिश्र की पुस्तकें जैसे "भक्ति यात्रा के प्रेरक प्रसंग, " "माई, " और "सारस्वत साधना के सात्विक साधक " भी चर्चित हैं। सम्मान के अवसर पर कई गणमान्यों ने खुशी जताते हुए बधाई दी।
संवाददाता, साहिबगंज. अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वां अधिवेशन सारण में आयोजित हुआ. इस अधिवेशन में डॉ रामजन्म मिश्र कुलाधिपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ को भोजपुरी सेवा के लिए माधव सिंह पुरस्कार प्रदान किया गया. यह सम्मान सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ महामाया प्रसाद विनोद और महामंत्री प्रोफेसर जयकांत सिंह जय ने दिया. अध्यक्ष ने कहा कि डॉ मिश्र ने अपनी रचनाओं से भोजपुरी साहित्य को समृद्ध किया है. उनके संपादन में प्रकाशित पत्रिका माई भोजपुरी विशिष्ट पत्रिका है और भक्ति यात्रा के प्रेरक प्रसंग, माई, सारस्वत साधना के सात्विक साधक जैसी पुस्तकें चर्चित रही हैं. सम्मान के अवसर पर डॉ सच्चिदानंद, सरिता मिश्र, अनिरु प्रभात, उपेंद्र कुमार राय, नकुल मिश्र, अनुपमा शुक्ला और परशुराम यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
