झारखंड महिला कबड्डी टीम में ममता कुमारी चयनित, तेलंगाना हुई रवाना
झारखंड सीनियर महिला कबड्डी टीम में शामिल होकर जिले को किया गौरवान्वित
By ABDHESH SINGH |
साहिबगंज
72वीं सीनियर महिला कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन द्वारा गचीबोली इनडोर स्टेडियम के मैदान में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जा रही है इस नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड महिला कबड्डी टीम में जिला कबड्डी टीम की कप्तान ममता कुमारी शामिल होने के लिए तेलंगाना रवाना हुई. ज्ञात हो 20 से 21 जनवरी तक जामताड़ा में संपन्न 18वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में ममता कुमारी के नेतृत्व में जिला टीम राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर रही थी. इसी आधार पर ममता कुमारी का चयन झारखंड टीम में किया गया. इस उपलब्धि पर डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह संरक्षक राजेश यादव, सचिव माधव चंद्र घोष, संतोष कुमार उर्फ टिंकू, जिला कबड्डी संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार साह एवं अध्यक्ष नवनीत कुमार सोनू, सोने लाल मंडल, राजीव कुमार, चंदन कुमार, बमबम कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार, हर्षिता एंजिला मुर्मू, प्रमोदनी सोरेन, आदित्य कुमार, कोच योगेश यादव, अशोक साहनी, प्रकाश सिंह बादल, निमाई चौधरी, सुष्मिता सोरेन, मिथुन कुमार, दीपक पासवान समेत जिले के खेलप्रेमियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है