जन्माष्टमी पर मुन्नापटाल से तालझारी तक निकाली झांकियां

भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत से महाभिषेक किया

By ABDHESH SINGH | August 16, 2025 9:33 PM

राजमहल/ मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान निकट मुन्नापटाल गांव में जगन्नाथ रथ यात्रा मंडली द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर झांकियों के माध्यम से भगवान लड्डू गोपाल, राधा-कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं को वेशभूषा में सजाया गया. मंडली, संग सुसज्जित रथ पर सवार होकर, भगवान शिव एवं सुदामा का करूर धारण करते हुए, गाजे-बाजे के साथ तालझारी शंभू शर्मा के आवास पर पहुंची, जहां भव्य समारोह आयोजित किया गया. देर रात को, भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत से महाभिषेक किया गया, और संपूर्ण शाम भजन कीर्तन की मध्य में व्यतीत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है