बड़तल्ला में 44 किसानों के बीच बंटा मसूर का बीज
तेलियागड़ी, उत्तरी करमटोला व दक्षिण करमटोला में गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू की अध्यक्षता में मसूर बीज का वितरण किया गया.
मंडरो. प्रखंड अंतर्गत बड़तल्ला पंचायत के बड़तल्ला क्लस्टर के ग्राम तेलियागड़ी, उत्तरी करमटोला व दक्षिण करमटोला में गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू की अध्यक्षता में मसूर बीज का वितरण किया गया. यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य बीज निगम एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किया गया, जिसके अंतर्गत कुल 44 किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कंचन कुमार सुमन तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक की उपस्थिति रही. तकनीकी प्रबंधक कंचन कुमार सुमन ने किसानों को मिट्टी जांच के महत्व, वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने तथा सही मात्रा में उर्वरक उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया. बीज प्राप्त कर किसानों ने खुशी व्यक्त की. उनका कहना था कि गांव में पहली बार मसूर बीज का वितरण हुआ है, जिससे वे बेहतर उत्पादन की उम्मीद के साथ वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक राजेश्वर मुर्मू, सरिता कुमारी, कृषक मित्र मो आरिफ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
