घर को साफ-सुथरा रखने के साथ मच्छरदानी का करें प्रयोग : डॉ अजय

.घर को साफ-सुथरा रखने के साथ मच्छरदानी का करें प्रयोग : डॉ अजय

By ABDHESH SINGH | April 28, 2025 9:46 PM

साहिबगंज. मच्छरदानी का प्रयोग करें और घर में साफ-सफाई रखें. उक्त बातें संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित जिलास्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सोमवार को डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि बोरियो व मंडरो क्षेत्र में समीक्षा बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया है. मंडरो के नगरभिट्ठा गांव में घर-घर जाकर पूछताछ कर जांच की गयी. कहा कि आपलोग अपने क्षेत्र में मलेरिया व अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज मिलते हैं, तो नजदीक की स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी दें. जिससे समय पर इलाज किया जा सके. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि पिछले कई वर्षाें से आइआरएस सर्वे का कार्य चल रहा है. जल्द ही जिले में मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए और कार्य किये जायेंगे. मौके पर केंद्रीय टीम के सदस्य डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण, इआइएस कार्यालय डॉक्टर शुब्रा जोशी, डॉक्टर वरुण, मलेरिया कंसलटेंट सती बाबू डाबडा, सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है