बरहेट में तेजी से बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारी के मरीज, हर दिन 100 लोग आ रहे अस्पताल

घर के आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें.

By ABDHESH SINGH | August 21, 2025 8:15 PM

बरहेट. जिले भर में बदलते मौसम के बीच मौसमी बीमारियां तेजी से पांव पसार रहा है. सर्दी, खांसी, वायरल फीवर, पेट दर्द के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में हर दिन लगभग 100-150 मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें अधिकतर बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं. इलाज के बाद मरीजों को दवा के लिए थोड़ी-बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. अस्पताल से निःशुल्क दवाइयां मिलने के बाद भी कुछ दवाइयां बाहर से लेनी पड़ रही है. इधर, अस्पताल के डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि लोग बदलते मौसम को हल्के में न लें. घर के आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें. साफ एवं स्वच्छ पानी का सेवन करें. हमेशा पानी को उबालकर ही पीएं. इसके अलावे दैनिक व जरूरी कार्यों से बाहर निकलने पर खुले जगहों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिये. डॉ दिलीप ने बच्चों पर विशेष ध्यान की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है