जिलेभर में धूमधाम से संपन्न हुई काली पूजा

साहिबगंज जिले के सभी काली मंदिरों में मां काली की विधिवत पूजा और भोग मंगलवार को संपन्न हुआ। शहर के विभिन्न स्थानों जैसे सब्जी मंडी, बायसी मंदिर, बंगाली टोला, चौक बाजार सहित कई जगहों पर मां काली, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिक की प्रतिमाओं की स्थापना और पूजा हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अधिकांश पूजा समितियों की प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार दोपहर से शाम तक ढोल नगाड़ों के साथ सादगी से होगा, जबकि बमकाली और झंडा मेला मंदिर का विसर्जन गुरुवार को होगा। विसर्जन के दौरान दो दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

By SUNIL THAKUR | October 21, 2025 5:03 PM

साहिबगंज. जिले के सभी काली मंदिरों में कल देर रात मां काली की विधिवत पूजा हुई. मंगलवार को मां को भोग लगाया गया. शहर के सब्जी मंडी, बायसी मंदिर, बंगाली टोला रॉबटशर्न, चौक बाजार, बड़ी शीतला स्थान, रेलवे बिजली ऑफिस के पास नार्थ कॉलोनी, कृष्णनगर केएन क्लब, बड़तल्ला स्ट्रीट, टमटम स्टैंड, पूर्वी फाटक, और दहला में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व कार्तिक सहित मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन किया गया. शहर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. शहर के दो पूजा समितियों को छोड़कर सभी काली पूजा समितियों की प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को दोपहर से देर शाम तक ढोल नगाड़ों के साथ सादगीपूर्वक किया जाएगा. शकुंतला सहाय गंगा घाट व फेरी गंगा घाट में काली प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. बमकाली व झंडा मेला मंदिर की प्रतिमाओं का विसर्जन गुरुवार को होगा. विसर्जन के कारण दो दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है