सरकार आपके द्वार : लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का किया वितरण
रखंड के बच्चा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंडरो. प्रखंड के बच्चा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ मेधनाथ उरांव व मुखिया सुबोध सोरेन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाॅल लगाये गये थे. लोगों ने स्टाॅल में मनरेगा, आवास, पेंशन, कृषि, पशुपालन, पेयजल, स्वास्थ्य, उद्योग आदि से संबंधित आवेदन दिया. लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, सम्मान पत्र, बच्चों में साइकिल, दीदियों में डेमो चेक के माध्यम से परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर बीपीओ अभिषेक आनंद, प्रखंड नाजिर रविंद्र कुमार सिंह, मो ऐहसान अहमद, सीडीपीओ पवन कुमार, एइ शशि शेखर, लेखपाल ओम कुमार झा, आशीष कुमार भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
