बूथ स्तर पर झामुमो को मजबूत बनाने की बनी रणनीति

राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प.

By SUNIL THAKUR | December 4, 2025 5:40 PM

प्रतिनिधि, मंडरो झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तरी महादेववरण गांव में पंचायत सचिवों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई. केंद्रीय समिति सदस्य संजय मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा और प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सोरेन उपस्थित थे. प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव के अंतिम लाभुकों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. बैठक में कई संगठनात्मक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर महिला मोर्चा जिला सचिव संगीता हांसदा, विशाल हांसदा, सफीक आलम आदि झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है