बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत व बचाव कार्य की हुई समीक्षा
राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया
साहिबगंज. राजमहल विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और स्वास्थ्य कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की विशेष बैठक आयोजित हुई. बैठक में राजमहल विधानसभा के विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा शामिल हुए. बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक वितरित राहत सामग्री की समीक्षा की गयी. पुनः आवश्यकता अनुसार लाभुकों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. डीसी ने कहा कि गंगा का जलस्तर घटने के बाद बीमारियों के फैलने का खतरा अधिक रहता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए. साहिबगंज सदर, राजमहल और उधवा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल यूनिट सक्रिय रहेगी. बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य कैंप भी लगाये जायेंगे. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों के सहयोग से राहत एवं स्वास्थ्य कार्यों को निरंतर जारी रखने का भरोसा दिलाया. बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
