साहिबगंज के चंदन का चीन की छियाओ जियाओ पर आया दिल, रचाई शादी
साहिबगंज के चंदन ने चीनी की छियाओ-जियाओ से रचाई शादी
लंदन में पढ़ाई के दौरान दोनों में हुआ प्यार
सांस्कृतिक सौहार्द और प्रेम की मिसाल बनी यह शादीवैदिक रीति-रिवाज के साथ साहिबगंज के एक होटल में संपन्न हुआ विवाह
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज में एक अनोखी और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी शादी के रूप में मुकम्मल हो गयी. चीन के हेईवेई प्रांत की रहने वाली छियाओ जियाओ ने अपने भारतीय प्रेमी चंदन सिंह से वैदिक रीति-रिवाज के साथ विवाह किया. यह विशेष विवाह समारोह शनिवार को शहर के विनायक होटल में पूरे उत्साह और पारंपरिक तरीकों से संपन्न हुआ.
चीन से साहिबगंज तक का प्रेम सफर
चंदन और छियाओ जियाओ की मुलाकात चीन और लंदन में शिक्षा के दौरान हुई थी. पढ़ाई के दौरान शुरू हुई यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गयी, और दोनों ने जीवनभर साथ रहने का निर्णय लिया. चंदन के पिता शंभू शंकर सिंह ने बेटे के निर्णय का सम्मान करते हुए विवाह की सभी तैयारियां पारंपरिक नियमों के अनुसार करायीं. होटल में आयोजित विवाह समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और रिश्तेदार आदि शामिल हुए. वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक रस्मों के बीच चंदन और छियाओ जियाओ ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया. दोनों की यह अंतरराष्ट्रीय शादी न सिर्फ साहिबगंज के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही, बल्कि सांस्कृतिक सौहार्द और प्रेम की मिसाल भी बन गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
