.साहिबगंज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था हुई और सख्त
जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चलाया सघन सर्च अभियान
साहिबगंज
मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनज़र जीआरपी (रेलवे पुलिस) और आरपीएफ (रेल संरक्षा बल) की संयुक्त टीम द्वारा पूरे स्टेशन परिसर में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है और स्टेशन परिसर में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. मौके पर उपस्थित जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन मालदा मंडल के प्रमुख स्टेशनों में से एक है, जहां कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होता है. इसी कारण वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन परिसर में वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश और पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है. अब यात्रियों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करने होंगे, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और चोरी जैसी घटनाओं से बचा जा सके. थाना प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि कुछ असामाजिक तत्व रेलवे स्टेशन को सुरक्षित ठिकाना मानकर परिसर में अनावश्यक रूप से डेरा जमा लेते हैं. ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया भी चल रही है. अभियान के दौरान बिना किसी कारण स्टेशन पर घूमने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर गुलाम सरवर ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम प्रमुख ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय विशेष गश्ती कर रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इस मौके पर आरपीएफ के सरोज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
