गुमानी नदी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का बीडीओ ने किया दौरा

तटबंध मरम्मत का दिया निर्देश

By ABDHESH SINGH | August 21, 2025 8:14 PM

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गुमानी नदी में पिछले दिनों आयी बाढ़ के बाद श्रीकुंड एवं दरियापुर पंचायत में नदी के किनारे बनाये गये तटबंध क्षतिग्रस्त हो जाने एवं फसल नुकसान होने की सूचना मिलने पर पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देश पर बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास ने गुरूवार को प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि नदी किनारे जहां पर भी तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ है, उसे मरम्मत किया जायेगा. जो भी फसल बर्बाद हुयी है, उसके मुआवजे को लेकर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. नदी के पानी से कटाव की चपेट में आये घर के पास रास्ता भी तैयार किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है. मौके पर मो काजल, हजरत अली, असराउल शेख सहित अन्य मौजूद थे. ज्ञात हो कि आपके अपने अखबार प्रभात खबर ने 11 अगस्त अंक के ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत बाढ़ प्रभावित इन इलाकों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसे संज्ञान में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है