प्रखंड में सचिवों को छात्र कल्याण और अनुदान का निर्देश
प्रतिनिधि उधवा में यूपीएस गड़ल्ली में बीपीओ अटल बिहारी भगत की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के सचिव और संबंधित सीआरपी शामिल थे। बैठक में मध्यान्ह भोजन के सुचारू संचालन, छात्रों के बैंक खाते खुलवाने, और नियमित तिथि भोजन कराने के निर्देश दिए गए। सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के तहत कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण एवं उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया गया। शिक्षकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बैठक में बीआरपी, सीआरपी, विशेष प्रशिक्षक, एमआईएस समन्वयक और कई सचिव उपस्थित थे।
प्रतिनिधि, उधवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित यूपीएस गड़ल्ली में मंगलवार को बीपीओ अटल बिहारी भगत की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड के विभिन्न उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, एवं उत्क्रमित उर्दू विद्यालय के सचिवों और संबंधित सीआरपी ने भाग लिया. बीपीओ अटल बिहारी भगत ने सभी सचिवों को मध्यान्ह भोजन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने, छात्र-छात्राओं के बैंक खाते खुलवाने, और प्रत्येक महीने तिथि भोजन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के तहत कक्षा 8वीं से 12वीं तक की छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण कराने और विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया. बीपीओ ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर बीआरपी मोहन लाल साहा, इंतखाब आलम, सीआरपी बाबूलाल मंडल, रतन मंडल, अशोक पाल, रूहुल अमीन, विशेष प्रशिक्षक कंचन कुमारी, प्रखंड एमआईएस समन्वयक गुलाम असर्फी, और सचिव मो. साईम शेख, शेख मोफाजुद्दीन, मो. सुजाउद्दीन, मो. युसूफ आलम, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल हन्नान, अताउर रहमान, दानियल सोरेन, मुख्तार हुसैन, युगल चंद्र झा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
