पिकनिक स्पॉट वाले इलाकों में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : एसपी

इलाकों में पुलिस बल की तैनाती व पुलिस गश्ती का निर्देश

By ABDHESH SINGH | December 28, 2025 8:16 PM

साहिबगंज

कार्यालय में रविवार संध्या करीब 5:00 बजे एसपी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी की गयी, जहां पर जिले के तमाम एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. एसपी ने सर्वप्रथम नववर्ष पर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पिकनिक स्पॉट, पार्क, बच्चों के घूमने को स्थान के अलावा महिलाओं एवं बुजुर्गों के आने जाने की जगह व भीड़ वाले इलाकों में पुलिस की पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. कहा कि किसी भी सूरत में जरा-सी चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं उन्होंने पुराने लंबित मामलों का निष्पादन के साथ-साथ फरार वारंटी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. बोले कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कई महीनों से लंबित मामले एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें. बढ़ती ठंड में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. इसको लेकर उन्होंने थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग गश्ती को बढ़ाने व चौक-चौराहा के अलावा संदिग्ध इलाकों में पुलिस बल की तैनाती व पुलिस गश्ती का निर्देश दिया है. टाइगर के जवान की ड्यूटी लगातार वैसे इलाकों में की जाए जहां पर चोरी की घटनाएं आमतौर पर सामने आते हैं. क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार जैसे गांजा, हीरोइन, लॉटरी, शराब की तस्करी के अलावा अवैध परिवहन पर उन्होंने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. कहा कि इस प्रकार की सूचना मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी नपेंगे. मौके पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है