पंचायत प्रतिनिधियों को मिली ग्रामसभा के अधिकारों की जानकारी
अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारियां” विषय पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित
प्रतिनिधि, उधवा प्रखंड अंतर्गत बीपीआरसी भवन परिसर में मंगलवार को “अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारियां” विषय पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद एवं प्रखंड समन्वयक विनोद मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य एवं ग्राम प्रधान शामिल हुए. बीडीओ तिवारी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को ग्रामसभा के अधिकार, कर्तव्य तथा क्रियान्वयन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है. मास्टर ट्रेनर पूर्णेन्दु सरकार और मुखिया मोहम्मद मुस्ताकिम ने पेशा कानून, ग्रामसभा की कानूनी शक्तियों तथा विकास योजनाओं में सहभागिता पर विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू, सत्यनारायण रजवार, प्रेमचंद रजक, शिवराम मुर्मू, वार्ड सदस्य दीपाली कुमारी, आजाद शेख, कयूम शेख सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
