वर्कशॉप में रबी खेती व कृषि योजनाओं की दी जानकारी

साहिबगंज प्रखंड सभागार में रबी कर्मशाला सह कृषक गोष्ठी 2025-26 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रगतिशील कृषक और कृषक मित्र शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी बासुकी नाथ टुडू ने की। बीडीओ एवं आत्मा परियोजना के उपपरियोजना निदेशक ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को विभिन्न योजनाओं, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, किसान समृद्धि योजना और ब्लॉकचेन योजना की जानकारी दी। जिला कृषि कार्यालय, एचडीएफसी ऐग्रो इंश्योरेंस, जिला उद्योग केंद्र सहित विभिन्न अधिकारियों ने भी भाग लिया। किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने और आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया।

By SUNIL THAKUR | December 9, 2025 4:57 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंज. प्रखंड सभागार साहिबगंज सदर में मंगलवार को रबी कर्मशाला सह कृषक गोष्ठी 2025-26 का आयोजन किया गया. इसमें प्रगतिशील कृषकों एवं कृषक मित्रों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुकी नाथ टुडू ने की.कृषक मित्र मुन्ना रविदास, जितेंद्र यादव और दिलीप पासवान ने भी भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ एवं आत्मा परियोजना के उपपरियोजना निदेशक ने संयुक्त रूप से किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कृषकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय ने किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान योजना पर जानकारी दी तथा आवेदन करने का आग्रह किया. आत्मा परियोजना निदेशक ने किसान समृद्धि योजना, ब्लॉकचेन योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी दी. जिला कृषि कार्यालय से आत्मा परियोजना के उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार, एचडीएफसी ऐग्रो इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, प्रखंड समन्वयक सौरभ कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव पांडेय, एटीएम नीरज कुमार एवं अंशु कुमारी, जिला उद्योग केंद्र की प्रखंड समन्वयक रश्मि कुमारी तथा गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के मुखिया संतोष गौड़ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है