बच्चा चोरी की अफवाहों पर न दें ध्यान : बर्नार्ड मरांडी

संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को करें सूचित

By ABDHESH SINGH | April 26, 2025 8:49 PM

बरहेट. प्रखंड क्षेत्र में बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. मद्देनजर शनिवार को प्रखंड परिसर में बैठक हुई. इस बैठक में ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी और ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन कुमार ने की. बैठक में प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह, झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर्रहमान उपस्थित रहे. प्रमुख ने कहा कि बच्चा चोरी की खबरें महज अफवाह है. इन पर भरोसा न करें. कहा कि अगर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, लेकिन कानून अपने हाथ में न लें. उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी आपातस्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 या 112 या नजदीकी थाने को कॉल कर सकते हैं, जो हर समय सक्रिय रहता है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने भी लोगों को सचेत किया कि अफवाह फैलाना कानूनी अपराध है. कहा अगर कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को हाथ में लेने की भूल न करें. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष लखीराम हेंब्रम, ग्राम प्रधान पोलुश मालतो, मेसा पहाड़िया मेसा मालतो, सूरजा पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है