पर्व के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की होगी तैनाती
वार्षिक निरीक्षण को लेकर आइजी पहुंचे साहिबगंज, मीडिया से रूबरू होकर बोले
साहिबगंज. संताल परगना के आइजी क्रांति कुमार एसडीपीओ कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण दौरे में सोमवार की सुबह सर्किट हाउस पहुंचे. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. जैप 9 में आइजी ने आरक्षी व हवलदारों को दिशा निर्देश दिये. पुलिस सभा के दौरान आरक्षी ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को आइजी के समक्ष रखा, जहां कई समस्याओं का फौरन निदान किया गया. साथ ही कई समस्याओं के बारे में निदान करने का आश्वासन भी दिया गया. समस्याओं में खासकर पिकेट की समस्या ज्यादा थी. जिनमें बिजली, पानी, एक दो पिकेट में जेनरेटर की व्यापक व्यवस्था के बारे में जिक्र किया गया. आइजी ने लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण का भी आश्वासन दिया है. आइजी ने बताया कि मुख्य रूप से एसडीपीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण के लिए साहिबगंज का दौरा सुनिश्चित किया गया है. संथाल परगना में स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव के मामले में कहा कि पहले से पुलिसिंग व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है. काफी आधुनिक तकनीक से अब अनुसंधान किया जाता हैं. कई तरह की ट्रेनिंग, एप एवं पोर्टल के जरिये भी अनुसंधान का नजरिया बदला गया है, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके. आगामी पर्व, त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने कहा कि एसपी साहिबगंज को खास निर्देश दिये गये हैं. पूर्व में कई पर्व त्योहार का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकला है. पर्व के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. वहां से निकाल कर आइजी का काफिला सीधे अनुमंडल भवन पहुंचा, जहां सर्वप्रथम सलामी दी गयी. इसके बाद आइजी सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे, जहां सभी रजिस्टर की जांच पड़ताल की और रखरखाव के बारे में भी बड़े निर्देश दिये. निष्पादन के मामले में बताया कि जल्द से जल्द पुराने मामलों का निष्पादन करें. तकरीबन 30 मिनट के बाद आइजी का काफिला वहां से निकलकर सीधे सर्किट हाउस पहुंच गया. मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव, बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
