नाइट ब्लड सर्वे कर फाइलेरिया मरीजों की करें पहचान : सीओ
बैठक में नाइट ब्लड सर्वे, कालाजार खोज पखवारा, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ रोग खोज पखवारा तथा आकांक्षी प्रखंड के सात स्वास्थ्य संकेतकों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
प्रतिनिधि, मंडरोआकांक्षी मंडरो प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षा बैठक सीओ संजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में नाइट ब्लड सर्वे, कालाजार खोज पखवारा, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ रोग खोज पखवारा तथा आकांक्षी प्रखंड के सात स्वास्थ्य संकेतकों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सीओ शुक्ला ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ श्रीराम चौकी में पंचायत मुखिया द्वारा किया जायेगा, जिसका उद्देश्य माइक्रो फाइलेरिया संक्रमण की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वे में शत-प्रतिशत जांच और समय पर दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. एसएमओ डॉ अबु कलीम ने सीएचओ को नियमित टीकाकरण को प्राथमिकता देने को कहा. बैठक में पीरामल फाउंडेशन के अजय केशरी, गांधी फेलो सत्यम कुमार, बीपीएम अमन कुमार भारती, डॉ. साकेत सानू, प्रवीर कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
