बच्चों में दिखी पक्षियों की पहचान, जीवनशैली की जिज्ञासा

साहिबगंज वन प्रमंडल ने 71वें वन्यजीव सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। डॉल्फिन प्रकृति परिचय केंद्र में संत ज़ेवियर्स स्कूल के छात्रों ने गंगा डॉल्फिन के महत्व, संरक्षण और नदी पारिस्थितिक संतुलन में उसकी भूमिका पर जानकारी पाई। क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किए। उधर, उधवा पक्षी अभयारण्य में सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, तिनपहाड़ के छात्रों के लिए बर्ड वॉक का आयोजन हुआ, जहां विशेषज्ञों ने पक्षियों की जीवनशैली और पर्यावरण में उनकी भूमिका समझाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

By SUNIL THAKUR | October 7, 2025 5:27 PM

साहिबगंज में वन्यजीव संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित संवाददाता, साहिबगंज. 71वें वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर साहिबगंज वन प्रमंडल द्वारा जैव विविधता एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण स्थलों – डॉल्फ़िन प्रकृति परिचय केंद्र, साहिबगंज एवं उधवा पक्षी अभयारण्य में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डॉल्फ़िन एनआईसी, साहिबगंज में संत ज़ेवियर्स स्कूल, साहिबगंज के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने बच्चों को गंगा डॉल्फ़िन के महत्व, उसके संरक्षण की आवश्यकता तथा गंगा नदी के पारिस्थितिक संतुलन में उसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डॉल्फ़िन नदी की स्वच्छता और स्वास्थ्य का प्रतीक है, इसलिए इसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर डीपीओ नमामि गंगे अमित मिश्रा एवं वनरक्षी इंद्रजीत कुमार व अंकित झा ने बच्चों को गंगा डॉल्फ़िन, गंगा नदी की जैव विविधता तथा प्रकृति संरक्षण से संबंधित रोचक जानकारियां दीं. कार्यक्रम में क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसी क्रम में, उधवा पक्षी अभयारण्य में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, तिनपहाड़ के विद्यार्थियों ने भाग लिया. यहां बर्ड वॉक का आयोजन किया गया, जिसका संचालन बर्ड एक्सपर्ट अविनाश, दशरथ ठाकुर तथा वनरक्षी अखिलेश मरांडी द्वारा किया गया. विशेषज्ञों ने बच्चों को पक्षियों की पहचान, उनकी जीवनशैली एवं हमारे इकोसिस्टम और जैव विविधता में पक्षियों की अहम भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए यह संकल्प दिलाया गया कि वे प्रकृति की सुरक्षा में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है