आइसीएसइ दसवीं बोर्ड में अनुषा, 12वीं साइंस में शुभम राज व कॉमर्स में अदिति कुमारी चौधरी टॉपर

आइसीएसइ दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, कोई डॉक्टर तो कोई बनना चाहता है आइएएस

By ABDHESH SINGH | April 30, 2025 9:05 PM

साहिबगंज. आइसीएसइ दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में साहिबगंज संत जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया है. स्कूल की छात्रा अनुषा 99 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने के साथ-साथ स्टेट टॉपरों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हुई हैं. अनुष्का प्रिया 96.20 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे एवं अनुष्का भारती 95.60% अंक लाकर तीसरे स्थान पर परचम लहराने में सफल रहीं. स्कूल के 10 टॉपर में 8 लड़कियां शामिल हैं. 10 टॉपर्स में केवल दो लड़कों ने ही स्थान बनाया है. इस बार संत जेवियर्स स्कूल के कुल 222 छात्र-छात्राओं में आइसीएसइ बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 30 परीक्षार्थी मुडली मिशन संत जेवियर्स के थे. इसमें से 33 परीक्षार्थियों को परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए. 70 छात्रों को 80 फ़ीसदी से अधिक, 63 छात्रों को 70 फ़ीसदी से अधिक, 43 छात्रों को 60 फ़ीसदी से अधिक तथा पांच छात्रों को 50 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये है. 99 प्रतिशत अंक लाकर अनुषा ने बढ़ाया साहिबगंज का मान

शहर की होनहार बेटी अनुषा ने आइसीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉपर में शुमार हुईं हैं. संत जेवियर्स स्कूल की अनुषा के पिता संजय गुप्ता पत्थर व्यवसायी हैं. वहीं मां रूबी कुमारी एक गृहिणी हैं. वह आइआइटी कर प्रभावी इंजीनियर बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े भाई और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. अनुषा का बड़ा भाई भी संत जेवियर्स स्कूल से 98 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर दसवीं की परीक्षा पास की थी. अनुषा ने कहा कि मैंने हर दिन छोटे-छोटे लक्ष्य बनाये और उसे पूरा किया.

संत जेवियर्स स्कूल में उत्सव का माहौल

आइसीएसइ 10वीं के परिणाम घोषित होने और स्कूल की अनुषा का नाम स्टेट टॉपर की सूची में शुमार होने की खबर मिलने के साथ ही संत जेवियर्स स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. प्राचार्य फादर अरुल गौस ने स्वयं अनुषा को गुलदस्ता और मिठाई देकर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है