शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सामान जलकर राख
तेतरिया संथाली गांव में सोमवार सुबह ताला हेम्ब्रम के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज़ थी कि ग्रामीणों के प्रयासों के बावजूद घर और उसमें रखा लगभग एक क्विंटल धान, कपड़ा, बर्तन, नगद, चावल समेत अन्य सामान बाहर नहीं बच पाया। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद परिवार का बुरा हाल है और उन्होंने प्रशासन से मदद और सरकारी मुआवजे की मांग की है।
प्रतिनिधि, बोरियो. थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया संथाली गांव में सोमवार सुबह आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ताला हेम्ब्रम के घर में अहले सुबह आग लगी. आग देखकर घर के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज आग तेजी से पूरे घर में फैल गयी, जिससे घर में रखे लगभग क्विंटल भर धान, कपड़ा, बर्तन, नगद, चावल तथा अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. घटना के बाद अग्निपीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है और सरकारी मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
