संताल परगना के किसानों के चेहरे पर आयी खुशी
धनरोपनी पिछले वर्ष के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में, अच्छी फसल की उममीद
बरहरवा
किसानों के धान बेचने के लिए पंचायत स्तर पर हैं लैंप्स
झारखंड सरकार की ओर से किसानों की धान खरीद के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लैंप्स बनाये गये हैं, जहां पर सरकारी दर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल पर किसान अपनी धान लैंप्स को बेचते हैं. यहां से लैंप्स के माध्यम से यह धान चावल मिल तक पहुंचता है, जिसकी मॉनिटरिंग प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी करते हैं.
क्या कहते हैं क्षेत्र के किसान.
फोटो- 00, मुरारी महतो, किसानइस बार अच्छी बारिश हुई है,इस कारण फसल अच्छी से लगी है. अगर मौसम ठीक रहा तो किसानों की मेहनत रंग लाएगी और धान की फसल अच्छी होगी.
मुरारी महतो
फोटो-00, गणेश महतो, किसान धान रोपनी के बाद अभी तक फसल ठीक-ठाक है. उम्मीद है कि इस बार पैदावार काफी अधिक होगी और उसका हम लोगों का उचित दाम भी मिलेगा. गणेश महतोक्या कहते हैं पदाधिकारी………
इसस बार धनरोपनी अच्छी हुई है. अगर मौसम ठीक रहा तो फसल पकने पर काफी अच्छी पैदावार होगी. किसान भाइयों को काफी मदद मिलेगा. जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है. हमलोग किसानों को इसका लाभ दिलवा रहे हैं. कृषि क्षेत्र में जिला को आगे बढ़ाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है.
प्रमोद कुमार एक्का, डीएओ
जिलावार हुई धनरोपनीजिला लक्ष्य धनरोपनी
दुमका 1,11,000 1,09,000
देवघर 52,000 51,771
जामताड़ा 52,000 50,000
गोड्डा 51,500 49,000
पाकुड़ 49,000 48,000
साहिबगंज 49,000 44,818
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
