एसपी ने एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी को दिया प्रशस्ति-पत्र

बेहतरीन कार्य करने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर मिला सम्मान

By ABDHESH SINGH | June 15, 2025 9:17 PM

साहिबगंज.जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत माइंस में दो पोकलेन व दो हाइवा को जला दिया गया था. गोलीबारी भी की गयी थी. छापामारी के दौरान पुलिस ने देवडांड़ पहाड़ से सात मिनी राइफल बरामद किया था. इसके अलावा राधानगर थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया था. बीते दिन हुए राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणचक स्थित आभूषण दुकान में लूट की घटना को भी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. इस मामले में सम्मिलित सभी आरोपियों को न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है. तीनों थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पदाधिकारी की किए गए बेहतरीन कार्य की प्रशंसा करते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह के द्वारा तकरीबन 20 लोगों को प्रशस्ति-पत्र दिया. दिन में मुख्य रूप से सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, डीएसपी रूपक कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार, राधानगर थाना प्रभारी अमर मिंज, तालझारी थाना प्रभारी नीतीश पांडे, एसआइ अनिश पांडे, एसआइ पंकज दुबे समेत अंत में पुलिसकर्मी को एसपी ने अपने हाथों से प्रशस्ति-पत्र देकर भविष्य में बेहतर कार्य करने हौसलाफजई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है