डायरिया की रोकधाम व जागरूकता को लेकर जांच शिविर का आयोजन
54 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के माधोपाड़ा ग्राम का डायरिया से ग्रसित एक रोगी के सीएचसी बरहरवा में भर्ती होने की सूचना के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया और एमओआइसी पंकज कर्मकार के निर्देश पर त्वरित रूप से एचएससी रानिग्राम द्वारा माधोपाड़ा में शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर संभावित मरीजों की पहचान की गयी और ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के लिए विभिन्न उपाय बताते हुए 54 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जांच के दौरान दस्त, उल्टी, बुखार, कमजोरी, पेट दर्द आदि लक्षणों को प्राथमिकता दी गयी और ग्रामीणों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर सीएचओ रणवीर कुमार, एएनएम आयशा परवीन, जयदेव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
