ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में बर्बाद हुआ पोता ने अपने चचेरे दादा का कर दी हत्या, दो पुलिस जवान व एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
साहिबगंज के चर्चित फल व्यवसायी विश्वनाथ हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में साहिबगंज पुलिस ने आइआरबी-8 गोड्डा के दो पुलिस'
50 लाख रुपया कर्ज के कारण पोते ने रचा अपने चचेरे दादा की हत्या की साजिश
डेढ़ करोड़ रुपए को बैंक से निकलना चाहता था आरोपी, पुलिस ने किया नाकामप्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने दी जानकारी, एक लाख 24 हजार नकद, एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद
प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज
के चर्चित फल व्यवसायी विश्वनाथ हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में साहिबगंज पुलिस ने आइआरबी-8 गोड्डा के दो पुलिस जवान के साथ एक साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को एसपी भवन स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में साहिबगंज पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मृतक के चचेरा पोता आइआरबी जवान सुमित कुमार गुप्ता पिता राजेश गुप्ता व उनके सहयोगी मधेपुरा (बिहार) निवासी आइआरबी जवान अमन कुमार जायसवाल व दुमका के जरमुंडी निवासी सोहित कुमार राउत को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड मामले में बेहद चौंका देने वाली बात सामने आयी है. मृतक के चचेरा पोता सुमित के ऊपर तकरीबन 50 लाख रुपए के कर्ज हो गये थे. वह ”दमन” नाम के ऑनलाइन गेमिंग का शौकीन था. सट्टे में भारी रकम को हारने के बाद जब कर्ज देने वाले लोगों का उन पर दबाव बना तो उसने अपने ही घर में लूट व हत्या का षड्यंत्र रचा. क्योंकि उसे पता था कि उसके चचेरे दादा के पास गहने, संपत्ति और पैसे काफी हैं. जिससे वह अपनी कर्ज को चूकता कर सकता है. दरअसल तकरीबन 6 माह पूर्व विश्वनाथ गुप्ता को कहलगांव से जमीन की एवज में तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे. जिसे उसने बैंक में रखा था. इस बात की खबर उसके चचेरे पोते सुमित को लग गयी थी.डीएसपी ने नेतृत्व में टीम ने पायी सफलता
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. मृतक के पुत्री ज्योति कुमारी के फर्दबयान पर नगर थाना कांड संख्या 196/25 अंकित करते हुए हत्या व लूट का मामला दर्ज कर लिया गया. डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. मामले की अनुसंधान शुरू की और सफलता पायी.
बेटी ने जेवर व नकद गायब होने की दी थी जानकारी
एसपी ने बताया कि ज्योति कुमारी के बयान के अनुसार उनके पिता के पास सोने के गहने, जेवर, नगदी रुपया, मोबाइल व बैंक से संबंधित कई कागजात थे, जो कमरे में नहीं मिले. घटनाक्रम का सफल उद्भेदन के लिए पुलिस द्वारा घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की गयी. तकनीकी टीम, फॉरेंसिक जांच टीम, डॉग स्क्वायड का भी सहयोग लिया गया. एसपी ने बताया कि उन्हीं के निशानदेही पर घटना क्रम से लूट गए गहने, सवा लाख रुपये, मोबाइल फोन सहित अन्य बैंक के कागजात को पुलिस ने बरामद कर लिया है. तीनों आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
फोटो नं 08 एसबीजी 8,9,49 हैकैप्सन – सोमवार को जानकारी देते एसपी
बरामद हथियारमृतक का फाईल फोटोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
