आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मंडरो में 21 नवंबर से

प्रखंड की 12 पंचायतों में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक "सरकार आपके द्वार " कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसका शुभारंभ गडरा पंचायत से 21 नवंबर को होगा। इसके बाद अन्य पंचायतों में क्रमश: बसहा, बडतल्ला, पिंड़रा, दामिनभिठ्ठा, अंबाडिहा, खैरवा, महादेववरण, कौडीखुटाना, बच्चा, तेतरिया और सिमडा में कार्यक्रम होगा। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, मनरेगा, पेयजल स्वच्छता, पशुपालन, मत्स्य पालन, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगेंगे, जहां ग्रामीणों को झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी व लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल से ग्रामीण समुदाय को समग्र विकास और सेवाओं का फायदा मिलेगा।

By SUNIL THAKUR | November 18, 2025 5:07 PM

प्रतिनिधि, मंडरो. प्रखंड की 12 पंचायतों में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा. शुभारंभ गडरा पंचायत में 21 नवंबर को होगा. इसके बाद बसहा 22 नवंबर, बडतल्ला 24 नवंबर, पिंड़रा 25 नवंबर, दामिनभिठ्ठा 26 नवंबर, अंबाडिहा 27 नवंबर, खैरवा 28 नवंबर, महादेववरण 29 नवंबर, कौडीखुटाना 1 दिसंबर, बच्चा 2 दिसंबर, तेतरिया 3 दिसंबर और सिमडा पंचायत में 4 दिसंबर को कार्यक्रम होगा. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बाल विकास, मनरेगा, पेयजल स्वच्छता, पशुपालन, मत्स्य पालन, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ति सहित सभी विभागों के स्टॉल लगेंगे, जहां ग्रामीणों को झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है