स्वच्छता के साथ जारी गाइडलाइंस का पालन करने वाली पूजा समितियां होंगी पुरुस्कृत
46 स्थानों में प्रतिमा स्थापित कर व पंडाल बनाकर मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की जा रही
पतना. बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र की दुर्गा पूजा समितियों के लिये एक अच्छी खबर है. इस वर्ष दुर्गा पूजा में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने, पंडाल में बेहतर स्वच्छता व व्यवस्था करने वाले पूजा समितियां को पुलिस प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर बरहरवा अनुमंडल के अंतर्गत बरहरवा थाना, रांगा थाना, कोटालपोखर थाना व बरहेट थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र की दुर्गापूजा समिति व पंडालों का निरीक्षण कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का बेहतर तरीके से पालन करने वाली समिति को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया है. बताया कि दुर्गा पूजा में समितियों द्वारा साफ-सफाई, दर्शनार्थी महिला एवं पुरुष भक्तों के पूजा करने के लिये अलग-अलग लाइन, पेयजल की व्यवस्था, वाहनों के लिये पार्किंग, पर्याप्त रौशनी, सीसीटीवी, अग्निशमन, प्रशासन द्वारा जारी कमेटी में पहचान पत्र सहित वॉलिंटियर, निर्धारित समय सीमा और ध्वनि में गीत बजाने सहित अन्य दिशा-निर्देश का पालन करने वाली समिति को थाना प्रभारी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 46 स्थानों में प्रतिमा स्थापित कर व पंडाल बनाकर मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की जा रही है. रविवार एवं सोमवार को एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी के द्वारा सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जायेगा. बरहरवा एसडीपीओ ने आपसी भाईचारे, शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
