जल, जंगल, जमीन, भाषा और सांस्कृतिक की रक्षा जरूरी : मशीह
सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
तीनपहाड़. आदिवासी सरना समिति राजमहल की ओर से कल्याणचक रेलवे प्रांगण में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. क्रम में सभा स्थल से बाइक रैली निकाली गयी, जो पडरिया काजीगंव होते हुए राजमहल एसडीओ कोठी के पास सिदो कान्हू की प्रतिमा तक पहुंची. क्रम में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ शामिल ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद बाइक रैली वापस कल्याणचक पहुंची. मशीह टुडू ने कहा कि जल, जंगल, जमीन, भाषा और सांस्कृतिक की बचाव को लेकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. मौके पर आदिवासी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मसीह टुडू, उपाध्यक्ष राजेश बाडा, नेहरू टोपो, बीरबल खाका, जिला मत्स्य पदाधिकारी बीरेंद्र बिनंदा, स्टीफन मुर्मू, राजेश मंडल, फादर दीपक, आसपास गांव के ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
