सीएनजी ऑटो व टोटो की टक्कर में चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी
उधवा-राधानगर मुख्य पथ के भुदेव मंडल टोला जियो ऑफिस के पास सोमवार शाम सीएनजी ऑटो और टोटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए, एक बच्ची की हालत गंभीर है। घायल बच्चे राजमहल थाना क्षेत्र के दाहुटोला पंचायत के निवासी हैं। टोटो में इंग्लिश बाजार से कई यात्री उधवा की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित सीएनजी ऑटो ने टोटो को टक्कर मार दी। घटना के बाद सीएनजी चालक फरार हो गया। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, घायलों को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। दोनों वाहनों को जब्त कर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतिनिधि, उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा-राधानगर मुख्य पथ स्थित भुदेव मंडल टोला जियो ऑफिस के निकट सोमवार की देर शाम सीएनजी ऑटो और टोटो में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस घटना में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक बच्ची की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी घायल बच्चे राजमहल थाना क्षेत्र के दाहुटोला पंचायत के रहने वाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थाना क्षेत्र के इंग्लिश बाजार से एक टोटो में कई यात्री सवार होकर उधवा की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में जियो ऑफिस के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर टोटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद सीएनजी ऑटो चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर राधानगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनील मेहता एवं सरफुद्दीन खान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
