वन विभाग ने 40 क्विंटल काेयला लदी पांच बाइकें की जब्त
वन विभाग ने 40 क्विंटल काेयला लदी पांच बाइकें की जब्त
प्रतिनिधि, मंडरो वन विभाग मंडरो ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. डीएफओ प्रबल गर्ग के निर्देश पर मंडरो फॉसिल्स पार्क के निकट मुख्य सड़क मार्ग पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर पांच कोयला लदी मोटरसाइकिल जब्त की. इस दौरान लगभग 40 क्विंटल कोयला बरामद किया गया. इस अभियान का नेतृत्व वनपाल राणा रंजीत चौधरी कर रहे थे, जिनके साथ वनरक्षी अंकित झा, सुनील कुमार, सननी रजक, अमित कुमार, प्रेम कुमार, इंद्रजीत कुमार, फैलिसिटस हांसदा समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे. वन विभाग का यह अभियान अवैध कोयला खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया. साहिबगंज डीएफओ प्रबल गर्ग ने स्पष्ट किया कि अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध कोयला खनन और परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है. वन विभाग ने यह भी संकेत दिया कि इस अवैध धंधे में शामिल पूरे नेटवर्क को चिन्हित कर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
