उधवा का पतौड़ा झील पक्षी अभ्यारण्य बना सैलानियों का प्रमुख आकर्षण

कड़ाके की ठंड के बावजूद उमड़ रही पर्यटकों की भीड़, विदेशी पक्षियों ने बढ़ाई झील की रौनक

By ABDHESH SINGH | December 28, 2025 8:18 PM

उधवा

उधवा स्थित पतौड़ा झील सह पक्षी अभ्यारण्य दिन-प्रतिदिन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद यहां सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पक्षी अभ्यारण्य में अधिकारी, वन्यजीव प्रेमी तथा स्कूली छात्र-छात्राएं लगातार शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता का आनंद ले रहे हैं. विदेशी पक्षियों के आगमन से पक्षी अभ्यारण्य झील की रौनक और भी बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. पर्यटक झील के प्राकृतिक वातावरण, शांत माहौल और पक्षियों की विविध प्रजातियों को नजदीक से देखकर उत्साहित नजर आते हैं. विशेष रूप से विभिन्न क्षेत्रों से स्कूली बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए पतौड़ा झील पहुंच रहे हैं. रविवार को पाकुड़ जिले के एक प्लस टू उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पक्षी अभ्यारण्य झील का शैक्षणिक भ्रमण किया. इसके अलावा साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे. भ्रमण के दौरान सैलानियों ने शिकारा नौका के माध्यम से झील का भ्रमण कर विदेशी पक्षियों का अद्भुत नजारा देखा और आनंदित हुए. कई पर्यटकों ने परिवार व मित्रों के साथ पिकनिक का भी आनंद लिया. प्राकृतिक सौंदर्य और पक्षियों की चहचहाहट के बीच पतौड़ा झील सह पक्षी अभ्यारण्य पर्यटकों के लिए एक यादगार स्थल बनता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है