मतदाता का डाटा प्रपत्र में भरकर जमा करें

गुरुवार को प्रखंड सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक केंद्रीय अधिकारी राम सुमन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। प्रखंड नोडल अधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 2024 की मतदाता सूची को 2003 की सूची से मिलान कर श्रेणी ए, बी, सी एवं डी के अनुसार डेटा मैपिंग की जाएगी। इसके लिए श्रेणीवार मतदाता डेटा प्रपत्र में भरकर जमा करना होगा। 2003 की सूची में जिनका नाम नहीं है, लेकिन माता-पिता का नाम है, उनका क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा। विवाह के बाद महिलाओं को मायके में दर्ज माता-पिता का क्रमांक या निर्वाचन आयोग का बाहरी दस्तावेज देना होगा। बैठक में विभिन्न मतदान केंद्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी उपस्थित थे।

By SUNIL THAKUR | October 16, 2025 5:13 PM

प्रतिनिधि, तालझारी. गुरुवार को प्रखंड सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. प्रखंड नोडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 2024 की मतदाता सूची का 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया गया, जिससे श्रेणी ए, बी, सी एवं डी के अनुसार डेटा मैपिंग की जाएगी. इसके लिए श्रेणीवार मतदाता का डेटा प्रपत्र में भरकर जमा करना है. 2003 की मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं है, परन्तु उनके माता-पिता का नाम दर्ज है, उनका क्रमांक लिखना है. यदि कोई महिला 2003 के बाद शादी करके आई है, तो उसके मायके में दर्ज माता-पिता का क्रमांक या निर्वाचन आयोग के बाहर का दस्तावेज देना होगा. बैठक में जीपीएस परमेश्वर किस्कू, ऑपरेटर संगीता कुमारी सहित प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है