यूजी सेमेस्टर-वन एवं सेमेस्टर-टू परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित

एसकेएमयू दुमका द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क जमा करने का कार्यक्रम जारी

By ABDHESH SINGH | December 26, 2025 8:48 PM

राजमहल मॉडल कॉलेज राजमहल, साहिबगंज के माध्यम से सूचित किया गया है कि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा यूजी सेमेस्टर-वन (सत्र 2025-29) एवं यूजी सेमेस्टर-टू (सत्र 2024-28, एनईपी-2020) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क जमा करने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. यूजी सेमेस्टर-वन (सत्र 2025-29) परीक्षा 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म 22 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक भरे जा सकते हैं. वहीं ₹200 विलंब शुल्क के साथ 07 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक, ₹500 विलंब शुल्क के साथ 11 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक तथा ₹1000 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रारंभ होने से सात दिन पूर्व तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे. यूजी सेमेस्टर-टू (सत्र 2024-28) परीक्षा 2025 (एनईपी-2020) के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 26 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गयी है. ₹200 विलंब शुल्क के साथ 11 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक तथा ₹500 विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे. कॉलेज द्वारा अनुमोदित परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि 19 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गयी है. इसके अतिरिक्त ₹1000 विलंब शुल्क के साथ (केवल ऑनलाइन मोड में) परीक्षा प्रारंभ होने से सात दिन पूर्व तक फॉर्म भरने की सुविधा दी गयी है. कॉलेज प्रशासन ने सभी संबंधित छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है