सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा एक ही भवन में मिले: डीसी

साहिबगंज के जिला दंडाधिकारी-सह डीसी हेमंत सती ने सदर अस्पताल में निर्माणाधीन डायग्नोस्टिक सेंटर भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनों को एक ही भवन में समायोजित कर बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीसी ने कार्य की गुणवत्ता, भवन संरचना और समयसीमा पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में सड़क निर्माण, चौड़ीकरण, रेन वाटर निकासी और बिजली तारों की सुरक्षित शिफ्टिंग का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By SUNIL THAKUR | December 23, 2025 5:03 PM

संवाददाता, साहिबगंज. जिला दंडाधिकारी-सह डीसी हेमंत सती ने मंगलवार सदर अस्पताल में निर्माणाधीन डायग्नोस्टिक सेंटर भवन का निरीक्षण किया गया. डीसी ने सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीनों को एक ही भवन में समायोजित कर आमजनों को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि, कार्य की गुणवत्ता, भवन संरचना एवं समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान दें. डीसी ने सदर अस्पताल परिसर में सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया और रेन वाटर निकासी की समुचित व्यवस्था तथा बिजली के तारों की सुरक्षित शिफ्टिंग/प्रबंधन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग शंभूनाथ चौधरी, एनआरईपी सहायक अभियंता दिवाकर मिश्रा, भवन प्रमंडल सहायक अभियंता मो. फारूक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है