24 घंटे में सदर अस्पताल की कमी को करें दूर

राज्यस्तरीय क्वालिटी टीम ने सीएस व कर्मियों के साथ की बैठक, कहा

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 11:32 PM

साहिबगंज. सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के सभागार में गुरुवार को राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम के पदाधिकारी सह आरबीएस के को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसमें आरबीएसके को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है. जहां-जहां कुछ कमी रह गयी है. उसे 24 घंटे के अंदर ठीक कर लें. वहीं सफाई व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जतायी. सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का दिशा निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिया. बैठक में सीएस डॉ अरविंद कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ पूनम कुमारी, डोली झा, संगीता कुमारी, मंजुला मुर्मू, रोज मेरी बास्की, अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव, मजहर आबिद ,चंदन चौधरी, विष्णु कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे. इसके पूर्व राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम के पदाधिकारी मुकेश कुमार ने डाॅ राजेश कुमार के साथ सदर अस्पताल के वार्ड, सेंट्रल लैब समेत सदर अस्पताल की बारीकी से निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version