सज गये बजरंगबली के मंदिर, आज धूमधाम से मनेगी रामनवमी

शहर के गुल्ली भट्टा, यदू मोड़, पचमोड़वा स्थित मंदिरों को सजाया गया, राम भक्तों में उत्साह का

By ABDHESH SINGH | April 5, 2025 8:06 PM

साहिबगंज. रामनवमी रविवार को शहर समेत कई क्षेत्रों में धूमधाम से मनायी जावेगी. शहर के गुल्ली भट्टा, यदू मोड़, पचमोड़वा में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करके पूजा की जायेगी. कृष्ण नगर, बड़तल्ला स्ट्रीट, पोखरिया, सकरूगढ़, सब्जी मंडी, रसूलपुर दहला, तालबन्ना, शोभनपुर भट्ठा, पुरानी साहिबगंज, झरना कॉलोनी, साउथ कॉलोनी, चौक बाजार समेत अन्य मोहल्ला में बजरंगबली का पूजन कर श्रद्धालु ध्वज चढ़ायेंगे. इससे पूर्व बजरंगबली मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. रंग-रोगन किया गया है. बाजार में पताका व बांस की बिक्री जमकर हुई. चौक बाजार, बाटा रोड, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, जिरवाबाड़ी व हाट में बांस व पताके की बिक्री हुई. बांस 100 से 200 रुपये प्रति पीस व पताका 25 से 500 रुपये तक बिके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है