रामपुर, पीलर टोला, टोपरा, सकरीगली, गोपालपुल क्षेत्र में कटाव जारी

रामपुर, पीलर टोला, टोपरा, सकरीगली, गोपालपुल क्षेत्र में कटाव जारी

By SUNIL THAKUR | August 19, 2025 5:01 PM

साहिबगंज. जैसे-जैसे गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है, वैसे-वैसे ग्रामीणों को गंगा में महामारी का डर सता रहा है. इधर, रामपुर, पीलर टोला, टोपरा, सकरीगली, गोपालपुल क्षेत्र में कटाव की समस्या बढ़ती जा रही है. महाराजपुर के सामने मकई टोला, पीलर टोला, दुर्गापुर टोला, शिशु टोला ऐसे कई एक घर-परिवार अपने घर के आशियाने को उजाड़ कर दूसरी जगह व्यवस्थित हो रहे हैं. कटाव के समय वह उखड़ कर किसी और जगह मंजिल की तलाश में लग जाते हैं. कटाव की स्थिति बहुत तेजी से ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही है. सकरीगली, साहिबगंज जिले के सकरीगली के सामने सभी दियारा क्षेत्र, महाराजपुर के सामने सभी दियारा क्षेत्र कटाव की चपेट में आ गए हैं. एसी ने गौतम भगत ने हर संभव मदद करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है