जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक में विमर्श

बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

By ABDHESH SINGH | August 14, 2025 8:43 PM

तीनपहाड़.चेहल्लुम का पर्व और जन्माष्टमी के पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गुरुवार को तीनपहाड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान चेहल्लुम कमेटी से अखाड़ा जुलूस निकालने की जानकारी ली गयी. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों को ऐसा कोई भड़काऊ काम नहीं करना है, जिससे सभी को परेशानी हो. इसके अलावा जुलूस अखाड़ा को समय पर निकालना है और समय पर समाप्त करना है. वहीं कमेटी ने भीड़ को देखते हुए बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा. साथ ही जन्माष्टमी के पर्व को लेकर 16 अगस्त को रात्रि में गश्ती दल और महिला बल की मांग की गयी, जिस पर सहमति दी गयी. मौके पर एसआई शाहिद अनवर खान, नारद गहलौत, एएसआई प्रदीप कुमार, जिप सदस्य रणधीर सिंह, रामजन्म सिंह, मो नाजिम, मुर्शिद रजा, राम दर्शन सिंह, रामजन्म सिंह, कुंदन सिंह, संजय चौधरी, सुजीत राय, अकील हसन, मो वकार, जमीर अंसारी, नूरुल अमीन, फिरोज शाह, मो राशिद, अमन, शकील, बबुआ, सद्दाम, बिट्टू, इंजमामुल, आफताब सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है