अभिभावक-शिक्षक बैठक में बच्चों की पूर्ण उपस्थिति पर जोर
प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी में झारखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीराम पूर्वी मुस्लिम टोला में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सकीना बीबी ने की, जबकि मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद थे। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के नामांकन और उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। साथ ही, शिक्षक-अभिभावक समन्वय मजबूती व लर्निंग गैप पर चर्चा करने पर जोर दिया। विभागीय सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। प्रधान सहायक अध्यापक अब्दुल अंसारी ने विभागीय पत्र पढ़कर विस्तार से चर्चा की। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक और समिति के सदस्य शामिल हुए।
प्रतिनिधि, मंडरो. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के निर्देश पर गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीराम पूर्वी मुस्लिम टोला में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सकीना बीबी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद उपस्थित थे. उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों के नामांकन के साथ उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया. साथ ही शिक्षक-अभिभावक समन्वय को मजबूत करने और पीटीएम के दौरान बच्चों के लर्निंग गैप पर चर्चा करने की बात कही. उन्होंने विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी. विद्यालय के प्रभारी प्रधान सहायक अध्यापक अब्दुल अंसारी ने विभागीय पत्र को पढ़कर विस्तार से चर्चा की. बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक और समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
