आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक में सेवा गुणवत्ता पर जोर
प्रतिनिधि, राजमहल में सेक्टर 5, 6 और 7 की आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक प्रभारी सीडीपीओ दानिश हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार की योजनाओं के परिणाम, साझा प्रयास और प्राथमिक दायित्वों पर चर्चा हुई।
प्रतिनिधि, राजमहल. अंचल कार्यालय के सभागार में सेक्टर 5, 6 और 7 की आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ दानिश हुसैन ने की. बैठक में सरकार की योजनाओं के परिणाम, साझा प्रयास और प्राथमिक दायित्वों पर चर्चा हुई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जिन सेविकाओं को जीपीएस और एफआरएस संबंधी पुनः प्रशिक्षण की आवश्यकता है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और जल्द प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. सीडीपीओ ने केन्द्रों की साफ-सफाई, समय पर संचालन, गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार और टेक होम राशन के पारदर्शी वितरण पर जोर दिया. सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निगरानी, फीडबैक और फील्ड विजिट जारी रहेंगे. बैठक में प्रत्येक सेक्टर से दो सेविकाओं का चयन करने पर सहमति बनी ताकि समस्याओं पर चर्चा, सूचना संप्रेषण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग हो सके. सेविकाओं ने बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं की मांग रखी जिस पर संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. बैठक का उद्देश्य सेवा वितरण की गुणवत्ता बढ़ाना और पोषण व मातृ-शिशु स्वास्थ्य योजनाओं को मजबूत करना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
