.टपुआ गांव में भुटभुटिया की टक्कर से बिजली खंभा क्षतिग्रस्त

18 घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति

By ABDHESH SINGH | August 21, 2025 8:30 PM

राजमहल

राजमहल थाना क्षेत्र के सरकंडा के निकट टपुआ गांव में बुधवार देर शाम एक भुटभुटिया (छोटा मालवाहक वाहन) के अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. घटना रात लगभग 8:00 बजे की है, जब भुटभुटिया पटसन लादकर टपुआ से राजमहल-उधवा की ओर जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली खंभे से टकरा गया, जिससे खंभा व एलटी तार क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन पलट गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह वाहन को सीधा किया गया. वहीं, बिजली मिस्त्री ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त खंभे एवं तार को दुरुस्त किया. हालांकि, मिस्त्री द्वारा मुआवजा लेकर मामला आपसी सहमति से निपटा दिया गया. लगभग 18 घंटे तक बिजली बाधित रहने के बाद गुरुवार दोपहर 2:00 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी. इस घटना से करीब 15 घरों की बिजली प्रभावित रही. इस संबंध में जेई नील गगन ने बताया कि विभाग को कोई सूचना नहीं दी गयी है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है