पूर्व रेलवे के छात्र साहिबगंज में कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता
खेलो इंडिया के तत्वावधान में झारखंड में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 में पूर्व रेलवे हाई स्कूल, साहिबगंज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-17 वर्ग में आदित्य कुमार (कक्षा 9) ने 55 किलोग्राम ग्रीको-रोमन कुश्ती में दूसरा और समीर कुमार यादव (कक्षा 10) ने 45 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस सफलता ने साहिबगंज जिला और पूर्व रेलवे, मालदा मंडल का मान बढ़ाया। पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल चौखानी, शिक्षक संघ के विधुनाथ आचार्य और जगदीश शर्मा भी उपस्थित थे।
प्रतिनिधि, साहिबगंज. खेलो इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन झारखंड में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग में पूर्व रेलवे हाई स्कूल, साहिबगंज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साहिबगंज जिला और पूर्व रेलवे, मालदा मंडल का गौरव बढ़ाया. आदित्य कुमार, कक्षा 9 के छात्र, ने 55 किलोग्राम ग्रीको-रोमन शैली कुश्ती वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, समीर कुमार यादव, कक्षा 10 के छात्र, ने 45 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया. पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल चौखानी, शिक्षक संघ के विधुनाथ आचार्य, जगदीश शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
