राज्यस्तरीय परामर्श कार्यशाला में शामिल होंगे डॉ रंजीत

राज्यस्तरीय परामर्श कार्यशाला में शामिल होंगे डॉ रंजीत

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 5:51 PM

संवाददाता, साहिबगंज झारखंड छात्र शोध एवं नवाचार नीति 2025 पर चर्चा के लिए बैठक मंगलवार को रांची में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में मॉडल कॉलेज, राजमहल के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह को शामिल होने के लिए चुना गया है. उनका चयन सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा किया गया है. इस बैठक में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका से कुल 20 पदाधिकारी और प्राचार्य भाग लेंगे. साथ ही, उच्च शिक्षा का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा. कार्यशाला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, उच्च शिक्षा सचिव राहुल पुरवार, निदेशक रामनिवास यादव सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. डॉ. रंजीत कुमार सिंह को शोधकार्य, नवाचार और छात्र-छात्राओं को शोध कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चुना गया है. उनका शोधकार्य राजमहल पहाड़ियों, जीवाश्म संरक्षण, गंगा नदी, जल संरक्षण और पर्यावरण से संबंधित विभिन्न विषयों में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है