बकरीद को लेकर बोरियो में निकला फ्लैग मार्च

किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.

By ABDHESH SINGH | June 6, 2025 9:56 PM

बोरियो. बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर ग्वाला मोड़, मेन रोड, नमस्ते रोड, बंगाली टोला, बेलटोला, बोरियो संथाली तक निकला. इस दौरान थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर एसआई रामधन उरांव, पंकज सिंह, जियालाल किस्कु, दूधनाथ सिंह, एएसआई विराम मरांडी, प्रभा शंकर दुबे सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

मिर्जाचौकी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च :

मंडरो. बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मिर्जाचौकी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं फ्लैग मार्च को मिर्जाचौकी, भगैया व मंडरो सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाया जाए, इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाना है. मौके पर थाना के एसआई महेंद्र सिंह, सोमरा लोहरा, एएसआई कासिम शाह, अरुंजय सिंह, जैकब बेसरा सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है